News & Announcements

Faculty of Education

Bachelor of Education (B.Ed.)
Mode of Learning: Course Level: Course Duration: Total Allotted Seat:
1 Full Time Bachelors Degree 2 Years 100
Admission Procedure and Eligibility:

Bachelor of Education (B.Ed.) :- Candidates who have passed bachelor or master degree examination from a recognized University / College with minimum eligibility marks (as per the norms of State Government) are eligible to apply.

Fee Structure:

The fee structure of the college is as per direction of Govt. of Uttar Pradesh/Affiliating University & NCTE.

बी0एड्0 छात्राध्यापिकाओं के प्रवेश हेतु आवश्यक निर्देश
  • 1. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसलिंग से आयी छात्राओं को महाविद्यालय से पंजीकरण फार्म लेकर अपना पंजीकरण निर्धारित समय में सुनिश्चित कराना होगा।
  • 2. प्रवेशित छात्राध्यापिकाओं की महाविद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमानुसार परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।
  • 3. प्रवेश के समय समस्त प्रमाण पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति एवं स्थानान्तरण प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करना अनिवार्य है।
  • 4. महाविद्यालय द्वारा निर्धारित गणवेश में आना अनिवार्य है।
  • 5. अध्यापन का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक होगा।
  • 6. निर्धारित समय तक अपना पंजीकरण अवश्य करा लें अन्यथा प्रवेश निरस्त कर उसकी सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी जायेगी।
  • 7. महाविद्यालय परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग करना तथा लाना पूर्णतया वर्जित है। पकड़े जाने पर मोबाइल जब्त कर लिया जायेगा।
  • 8. महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं हेतु छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास हेतु छात्राओं को अलग से आवेदन पत्र कार्यालय से लेना होगा।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

vidyamandir.gkp@gmail.com