News & Announcements

जीजाबाई महिला छात्रावास : भोजन एवं जलपान

  • 1- छात्रावास में शुद्ध-सात्विक एवं शाकाहारी भोजन दिया जाता है। सप्ताह में एक बार छात्राओं की रुचि के अनुसार शाकाहारी विशेष भोजन दिया जाता है।
  • 2- छात्रावास में भोजनालय ठेकेदार के माध्यम से चलाया जायेगा जिसमें छात्राओं के भोजन व जलपान की व्यवस्था है। छात्रावासियों को बाहर से भोजन मंगाने अथवा करने की अनुमति नहीं होगी।
  • 3- भोजनालय में प्रत्येक माह में कम से कम 40 मीटिंग भोजन करना अनिवार्य होगा। भोजन न करने की स्थिति में पूर्व सूचना आवश्यक है।
  • 4- भोजन करने के लिए दिन में प्रातः 8-45 से 9-30 बजे एवं रात्रि में 8-45 से 9-30 बजे का समय निर्धारित है। भोजन करने के लिए छात्राओं को भोजनालय में ही आना होगा। विशेष परिस्थिति में अपने टिफिन कैरियर में अपना भोजन रखवा सकती है।
  • 5- छात्रावास में मांस, मछली, अंडे का सेवन सर्वथा वर्जित है।
  • 6- छुआ-छूत का व्यवहार सर्वथा निषिद्ध है। यदि कोई छात्रा इस कृत्य में सम्मिलित पायी जाएगी तो उसे तत्काल छात्रावास खाली करना होगा।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

vidyamandir.gkp@gmail.com