News & Announcements

Faculty of Science

Bachelor of Science (B.Sc.)
Mode of Learning: Course Level: Course Duration:
1 Full Time Bachelors Degree 3 Years
NOTE- RASHTRA GAURAV IS COMPULSORY SUBJECT FOR DEGREE PROGRAMME.
AVAILABLE SUBJECT
1 Zoology 2 Botany
3 Chemistry 4 Home Science
Master of Science (M.Sc.)
Mode of Learning: Course Level: Course Duration: Total Allotted Seat:
1 Full Time Master Degree 2 Years 60
AVAILABLE SUBJECT
1 Zoology 2 Botany
Admission Procedure and Eligibility:

Candidates who have passed intermediate examination from any recognized Board are eligible to apply.

Fee Structure:
Click to view Fee Structure.
प्रवेश आवेदन पत्र एवं प्रवेश की प्रक्रिया
बी.एस-सी. प्रथम वर्ष
  • 1. आवेदन पत्र 15 जून से 15 जुलाई तक प्रत्येक कार्य दिवस पर महाविद्यालय कार्यालय से प्रातः 10.00 बजे अपराह्न 2.00 बजे तक नकद 250.00 भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। 16 जुलाई से आवेदन पत्र 50.00 विलम्ब शुल्क के साथ देय होगा।
  • 2. पूर्ण आवेदन पत्र हाई स्कूल के प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष जिसमें आयु प्रमाणित हो एवं इन्टर के अंकपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित समय के अन्दर कार्यक्रम में जमा करें। प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
  • 3. प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थी निर्धारित समय एवं तिथि पर प्रवेश समिति के समक्ष आवश्यक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होंगे। (हाईस्कूल एवं इन्टर के अंक पत्र, आयु प्रमाण पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र एवं पिछड़ी जाति/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र) वर्ष 2020 से पूर्व के वर्ष में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रवेश के समय शपथ पत्र (स्टैम्प पेपर पर) जमा करना अनिवार्य है।
  • 4. पूर्ण आवेदन पत्र हाई स्कूल के प्रमाण पत्र या इसके समकक्ष जिसमें आयु प्रमाणित हो एवं इण्टर के अंक पत्र की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ महाविद्यालय शुल्क जमा कर निर्धारित समय के अन्दर प्रवेश ले लेंवें। प्रवेश प्रातः 10.00 सं अपराह्न 2.00 बजे तक होगा।
  • 5. बी.एस-सी/बी.काम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु निर्धारित वार्षिक शुल्क स्थानान्तरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रवेश के समय जमा कर अनिवार्य है।
  • 6. स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष में कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा के शिक्षण शुल्क में आधा एवं द्वितीय स्थान पाने वाली छात्रा के शिक्षण शुल्क में चैथाई शुल्क माफ होगा।
बी.एस.सी द्वितीय/ तृतीय वर्ष
  • 1 बी. एस-सी० प्रथम / द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षा फल घोषित होने के उपरान्त बी. एस. सी. द्वितीय / तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले के लिए महाविद्यालय कार्यालय से रु 250.00 भुगतान करके आवेदन पत्र प्राप्त करें ।
  • 2. पूर्ण आवेदन पत्र बी.एस-एसी० प्रथम वर्ष /ध्द्वितीय वर्ष के अंक पत्र की स्वप्रमाणित प्रतिलिपि एवं निर्धारित वार्षिक शुल्क के साथ एक सप्ताह के अन्दर जमा करके अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें ।
एम.एस-सी. प्रथम वर्ष
  • 1- आवेदन पत्र महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्तर 10.00 बजे से अपराह्न 2.00बजे तक नगद रुपये 250.00 भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता हैं ।
  • 2- महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र पूर्णयता पूरित कर समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यालय में जमा करें ।
  • 3- प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी ।
  • 4- इस महाविद्यालय से बी. एस. सी. उत्तीर्ण छात्राओं का प्रवेश शुल्क 500.00 नहीं लगेगा ।
एम.एस.सी. द्वितीय वर्ष
  • 1. एम.एस.सी. प्रथम वर्ष उत्तीर्ण छात्राएँ परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त द्वितीय ध्तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने के लिए महाविद्यालय कार्यालय से रु० 250.00 भुगतान करके आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • 2. पूर्ण आवेदन पत्र एम.एस.सी. प्रथम वर्ष के अंक पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं शुल्क रु० 13,500.00 जमा करके अपना प्रवेश करा लें ।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

vidyamandir.gkp@gmail.com