News & Announcements

Rule & Regulation

महाविद्यालय का समय
  • 1- विज्ञान संकाय की छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक सम्पन्न होगा ।
  • 2- वाणिज्य संकाय की छात्राओं का शिक्षण कार्य प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 1.45 बजे तक सम्पन्न होगा ।
गणवेश
  • 1- महाविद्यालय में प्रत्येक छात्रा को निर्धारित गणवेश में आना अनिवार्य है ।
  • 2- गणवेश में स्लेटी रंग का पूरी बाँह एवं बंद गले का कुर्ता, सफेद रंग की सलवार एवं सफेद रंग की सूती दुपट्टा है ।
  • 3- गणवेश में सफेद रंग का मोजा एवं काला जूता निर्धारित है ।
  • 4- जाड़ें में नेवी ब्लू रंग का स्वेटर या ब्लैजर निर्धारित है ।
उपस्थिति
  • 1- सभी छात्राओं को प्रत्येक कार्यदिवस में महाविद्यालय आना आवश्यक है ।
  • 2- अनुपस्थित होने की अवस्था में अगले कार्यदिवस पर प्रार्थना – पत्र, जिसमें कारण उल्लिखित हो एवं जिस पर अभिभावक के हस्ताक्षर हो, के संग आने पर ही कक्षा में उपस्थिति दर्ज की जायेगी ।
  • 3- बी०एस० सी०, बी०काम० एवं एम० एस० – सी० की छात्राओं की उपस्थित 75 प्रतिशत अनिवार्य है । यदि 75प्रतिशत से कम उपस्थिति रहती है तो महाविद्यालय को यह अधिकार होगा की छात्रा को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित कर दे या महाविद्यालय द्वारा निर्धारित आर्थिक दंड छात्रा को देना होगा ।
  • 4- महाविद्यालय में बी० एस० सी० एवं बी० काम० की अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जाती है । उक्त परीक्षा में छात्रा की उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा रु० 100/- प्रति विषय की दर से दंड देना होगा ।
  • 5- महाविद्यालय में होने वाले प्रत्येक पर्व एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रत्येक छात्रा का उपस्थित होना अनिवार्य है ।
  • 6- अभिभावकों से आशा की जाती है अपने पाल्य की महाविद्यालय में उपस्थिति का ध्यान रखेंगे तथा समय – समय पर महाविद्यालय से अपने पाल्य के विषय में जानकारी प्राप्त करते रहेंगे ।
परिचय पत्र
  • 1- महाविद्यालय में प्रवेश लेने के तत्काल बाद ही प्रत्येक छात्रा को महाविद्यालय कार्यालय में अपना पंजीकरण कराकर परिचय पत्र लेना अनिवार्य है ।
  • 2- परिचय पत्र महाविद्यालय में सदैव अपने साथ रखना अनिवार्य होगा अन्यथा महाविद्यालय परिसर में प्रवेश वर्जित होगा ।
  • 3- परिचय पत्र खो जाने पर परिचय पत्र की दूसरी प्रति तभी प्राप्त होगी जब प्राचार्य / प्रशासक की स्वीकृति होगी । इसके लिए प्रार्थना पत्र एवं रु० 25.00 नकद महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना होगा ।
अनुशासन
  • 1- महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के दिन से ही संस्थान के नियम एवं सिद्धांतों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य है । इसके अभाव में किसी छात्रा को किसी भी समय महाविद्यालय से निष्कासित किया जा सकता हैं ।
  • 2- महाविद्यालय में समय का विशेष महत्व है । महाविद्यालय समय से आने पर ही प्रवेश संभव है ।
  • 3- प्रार्थना सभा में उपस्थित होना, कक्षा में प्रवेश करना, प्रयोगशाला में प्रवेश आदि सभी में पूर्ण अनुशासन का पालन करना आवश्यक है ।
  • 4- महाविद्यालय द्वारा समय – समय पर नयी जानकारियां एवं नियम का भी पालन करना अनिवार्य है ।
  • 5- महाविद्यालय परिसर में मोबाईल फोन का उपयोग करना या लाना पूर्णतया वर्जित है । पकड़ें जाने पर मोबाईल फ़ोन जब्त कर लिया जायेगा । अनुशासन जीवन की कुंजी है, अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में उन्नति कर पाता है । इस महाविद्यालय की छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि वे यहाँ के नियमों, परम्पराओं,विधानों का समुचित ढंग से पालन करेंगी। महाविद्यालय में अनुशासन सीखें , ज्ञानार्जन करें, चरित्रवान बनकर संस्कारित मनुष्य बनें यही इस महिला महाविद्यालय का लक्ष्य है ।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

vidyamandir.gkp@gmail.com