News & Announcements

Fee Structure

क्र. सं कक्षा वार्षिक शुल्क
जुलाई माह में देय
द्विमासिक शुल्क
अगस्त, सितम्बर, अकटूबर, नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी माह में देय
1. बी.एस-सी. बायो प्रथम /द्वितीय/ तृतीय वर्ष 3000/- 2,450/-
2. बी.एस-सी. होम साइंस प्रथम/द्वितीय/तृतीय वर्ष 2000/- 1700/
3. बी.काम. प्रथम वर्ष 3000/- 2200/
4. बी.काम. द्वितीय/ तृतीय वर्ष 2,500/- 2200/
5. एम०एस-सी. प्रथम वर्ष/ द्वितीय वर्ष 14,000/- 13,000/- अक्टूबर में देय शुल्क
6. एम० काम प्रथम वर्ष 8,500/- 8,000/- अक्टूबर में देय शुल्क
7. बी. एड. शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देय होगा
  • 1- प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 15 मई 2022 से प्रातः 10ः00 बजे से अपराहन 2.00 बजे तक रू0 300/- जमा कर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
  • 2- इस संस्था से उत्तीर्ण छात्राओं का बी.एस-सी. प्रथम वर्ष, बी. काम. प्रथम वर्ष एवं एम. एस-सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश शुल्क रु० 500.00/- नहीं लगेगा ।
  • 3- शुल्क प्रतिमाह के दिनांक 5 से 15 तारीख तक प्रातः 9:30 से 1:30 बजे तक जमा होगा ।
  • 4- निर्धारित माह में शुल्क जमा न करने पर रु० 100/- प्रति द्विमासिक विलम्ब शुल्क देय होगा ।
  • 5- विश्वविद्याल द्वारा निर्धारित परीक्षा एवं नामांकन शुल्क अलग से देय होगा ।

Connect with us on :

Send your comments/feedback

vidyamandir.gkp@gmail.com